T20 World Cup: मोइन अली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया खिताब का दावेदार
Moeen Ali picks his favorites for T20 World Cup: इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोइन अली ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 4-3 से पटखनी दी। इंग्लैंड ने आखिरी मैच में पाकिस्तान को 67 रन से मात दी।
मोइन अली
- मोइन अली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार बताया
- मोइन अली ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से विरोधी टीमें डरेंगी
- इंग्लैंड ने सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 4-3 से हराया
लाहौर: इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान माइन अली ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप खिताब के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को दावेदार करार दिया है। हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 4-3 से मात दी थी। अली ने कहा कि इंग्लैंड से विरोधी टीमें डरेंगी, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।
अली ने कहा, 'हम सीरीज जीतकर बहुत खुश हैं और अच्छी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। मगर मुझे नहीं लगता कि हम विश्व कप के प्रबल दावेदार हैं। अगर मैं ईमानदार बनूं तो मुझे नहीं लगता कि हम खिताब के प्रबल दावेदार हैं। मगर मैं जानता हूं कि हमारी टीम खतरनाक है और अन्य टीमें हमारे खिलाफ खेलने से डरेंगी। मगर मुझे तब भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत खिताब की दो प्रबल दावेदार हैं।'
संबंधित खबरें
इंग्लैंड ने 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया और यह विजयी रहा। मोइन अली के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 4-3 से मात दी। आखिरी मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। मैच के बाद अली ने कहा कि शुरूआत से ही मैच हमारे लिए अच्छा रहा और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरी सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया।
अली ने कहा, 'हमारे लिए शानदार मैच रहा। शुरूआत से हमने अच खेला। मेरे ख्याल से हमारी गेंदबाजी शानदार रही, पूरी सीरीज में। जब टीम इस तरह की बल्लेबाजी करे तो काफी विश्वास मिलता है। जिस तरह लड़कों ने खेला, उससे उनको श्रेय जाता है। हमें दो हर हाल में मैच जीतने चाहिए था। यह देखना शानदार था कि कैसे उन्होंने आखिरी दो मैच जीते। इससे पता चलता है कि हमारी टीम में गहराई कितनी है।' इंग्लैंड की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी-लोरेंज की जोड़ी ने महिला फाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited