ब्रूक पर 2 साल का बैन गलत नहीं, साथी खिलाड़ी मोईन अली ने फैसले को ठहराया सही
IPL 2025: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई ने आईपीएल में भाग लेने पर 2 साल का बैन लगा दिया था। अब इस फैसले पर उनके साथी खिलाड़ी का बयान आया है। उनके साथी खिलाड़ी मोईन अली ने इस फैसले को सही बताया।

मोईन अली (साभार-X)
IPL 2025: आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने नाम वापस ले लिया था। उनके इस फैसले पर बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर इस लीग में खेलने पर 2 साल का बैन लगा दिया था। अब इस फैसले पर उनके साथी खिलाड़ी मोईन अली का बयान आया है। उन्होंने बीसीसाीआई के इस फैसले को सही ठहराया है। मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है।
ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है। इससे पहले उनकी दादी का देहांत हो गया था, जिसके कारण वह आईपीएल 2024 का सीजन नहीं खेल पाए थे। इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अच्छी-खासी कीमत पर खरीदा था, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने नाम वापस लेकर फ्रैंचाइजी को चौंका दिया। इसके बाद बीसीसीआई के नए नियमों के तहत उन पर कार्रवाई की गई। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। ब्रूक का आईपीएल करियर छोटा जरूर है, लेकिन उन्होंने कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 11 मैच में ब्रूक ने 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ यह सख्त नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं। इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है ।बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं।’ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने जा रहे मोईन ने कहा ,‘‘ उसे भूल जाइये , अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट न हो । मैं इस नियम से सहमत हूं ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

CSK Squad 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम, जानिए खिलाड़ियों के नाम और कहां होंगे रोमांचक मुकाबले

KKR vs RCB Live, KKR बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश के साये के बीच होगा आईपीएल का ओपनिंग मैच, आरसीबी और केकेआर की टीम आमने-सामने

IPL 2025 Opening Ceremony LIVE: कोलकाता में छाए काले बादल, KKR vs RCB के बीच मैच में डल सकता है खलल

KKR vs RCB IPL 2025, Today Match Timing 22 March: केकेआर बनाम आरसीबी के बीच आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

RR Squad 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम, खिलाड़ियों के नाम और कहां होंगे मैच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited