होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ब्रूक पर 2 साल का बैन गलत नहीं, साथी खिलाड़ी मोईन अली ने फैसले को ठहराया सही

IPL 2025: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई ने आईपीएल में भाग लेने पर 2 साल का बैन लगा दिया था। अब इस फैसले पर उनके साथी खिलाड़ी का बयान आया है। उनके साथी खिलाड़ी मोईन अली ने इस फैसले को सही बताया।

Moeen Ali Support Harry BrookMoeen Ali Support Harry BrookMoeen Ali Support Harry Brook

मोईन अली (साभार-X)

IPL 2025: आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने नाम वापस ले लिया था। उनके इस फैसले पर बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर इस लीग में खेलने पर 2 साल का बैन लगा दिया था। अब इस फैसले पर उनके साथी खिलाड़ी मोईन अली का बयान आया है। उन्होंने बीसीसाीआई के इस फैसले को सही ठहराया है। मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है।

ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है। इससे पहले उनकी दादी का देहांत हो गया था, जिसके कारण वह आईपीएल 2024 का सीजन नहीं खेल पाए थे। इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अच्छी-खासी कीमत पर खरीदा था, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने नाम वापस लेकर फ्रैंचाइजी को चौंका दिया। इसके बाद बीसीसीआई के नए नियमों के तहत उन पर कार्रवाई की गई। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। ब्रूक का आईपीएल करियर छोटा जरूर है, लेकिन उन्होंने कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 11 मैच में ब्रूक ने 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।

मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ यह सख्त नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं। इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है ।बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं।’ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने जा रहे मोईन ने कहा ,‘‘ उसे भूल जाइये , अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट न हो । मैं इस नियम से सहमत हूं ।’’

End Of Feed