मोहाली को क्यों नहीं मिली ODI Word Cup 2023 में मेजबानी, जहां हो चुके हैं दो-दो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। साल 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मोहाली में खेला गया था, लेकिन इस बार इस स्टेडियम को एक भी मैच नहीं दिया गया है। इसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कारण बताया है। इस बार पहली बार यूपी को मेजबानी मिली है।

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम (साभार-BCI)

मुख्य बातें
  • इस बार वर्ल्ड कप मैच मोहाली में नहीं
  • पहली बार हुआ जो मोहाली को नहीं मिली मेजबानी
  • राजीव शुक्ला ने बताया कारण

वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पहली बार मोहाली को वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं मिला है। कभी वर्ल्ड कप मैचों के लिए सबसे पसंदीदा मैदान मोहाली को आखिर इस बार एक भी मैच क्यों नहीं नसीब हुआ, इस बारे में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम आईसीसी के स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरी और इसलिए इसे मेजबानी नहीं मिली है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने बताया कारण

उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी थी। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा 'पहली बार वर्ल्ड कप के लिए 12 वेन्यू चुने गए हैं। इससे पहले पिछले विश्व कप में इतने स्थानों का चयन नहीं किया गया था। इन 12 स्थानों में से त्रिवेन्द्रम और गुवाहाटी में अभ्यास मैच होंगे, बाकी स्थानों पर लीग मैच होंगे। अधिक केंद्रों को समायोजित किया गया है। साउथ जोन से चार स्थान, सेंट्रल जोन से एक स्थान, वेस्ट जोन से दो स्थान, नॉर्थ जोन से दो स्थान वर्ल्ड कप में मेजबानी करेंगे।'

आईसीसी लेती है निर्णय

उन्होंने आगे कहा कि मोहाली में मुलानपुर स्टेडियम तैयार हो रहा है। यदि यह समय रहते बन गया होता तो वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल जाती, लेकिन मोहाली का जो वर्तमान स्टेडियम है वह आईसीसी के स्टैंडर्ड को मैच नहीं करता है। यह पूरी तरह से आईसीसी के हाथ में है।

End Of Feed