हारिस राउफ के चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी टीम में शामिल हो सकते हैं ये दो गेंदबाज
Haris Rauf replacement, PAK vs AUS 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को करारा झटका लगा है। उनके स्टार पेसर हारिस राउफ चोट के कारण बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम में मोहम्मद अब्बास और हसन अली को शामिल किया जा सकता है।
हारिस राउफ (PCB)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दाएं पैर की जांघ में ग्रेड दो की चोट के कारण तेज गेंदबाज हारिस राउफ के मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाजों मोहम्मद अब्बास और हसन अली को बाकी बचे दो टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में पहले टेस्ट के दौरान इस प्रारूप में पदार्पण करने वाले 29 साल के राउफ ने पहले दिन सपाट पिच पर 13 ओवर गेंदबाजी की और वह काफी महंगे साबित हुए। बाद में क्षेत्ररक्षण करते हुए वह चोटिल हो गए। राउफ ने इसके बाद मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं की। इंग्लैंड ने सोमवार को पहला टेस्ट 74 रन से जीता।
पाकिस्तान टीम में अब सिर्फ तीन तेज गेंदबाज बचे हैं जिसमें से मोहम्मद वसीम जूनियर को टेस्ट पदार्पण का इंतजार है जबकि मोहम्मद अली ने भी पहले टेस्ट के दौरान पदार्पण किया। विश्वसनीय सूत्र ने इस बीच कहा है कि टीम प्रबंधन नौ दिसंबर से मुल्तान में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले अन्य खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने की तैयारी कर रहा है।
संबंधित खबरें
सूत्र ने कहा, ‘‘हसन अली और मोहम्मद अब्बास को टीम से जोड़े जाने की संभावना है क्योंकि टीम के पास नेट में गेंदबाजी करने के लिए भी गेंदबाजों की कमी है। लेकिन योजना संभवत: दूसरे टेस्ट में तीन स्पिनरों और सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की है क्योंकि मुल्तान में स्पिन की अनुकूल पिच तैयार करने के प्रयास हो रहे हैं।’’
इस बीच एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। सूत्र ने बताया कि पूर्व टेस्ट कप्तान राजा ने मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम और घरेलू क्रिकेट के प्रमुख नदीम खान को बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ काम करने के लिए मुल्तान भेजा है जिससे कि दूसरे टेस्ट के लिए नतीजा देने वाली पिच तैयार की जा सके। दूसरा टेस्ट मुल्तान में नौ दिसंबर से जबकि तीसरा टेस्ट कराची में 17 दिसंबर से खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले मियां भाई ने इस भारतीय गेंदबाज को लेकर ये क्या कह दिया, जानिए पूरा मामला
PAK vs ZIM 2nd T20 LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
IND vs AUS 2nd Test LIVE Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
India U-19 vs Japan U-19 Asia Cup LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत और जापान का मुकाबला
SA vs SL 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले द. अफ्रीका को लगा करारा झटका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited