मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
टी20 विश्व कप 2024 से पहले संन्यास से वापसी करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मोहम्मद आमिर
कराची: पाकिस्तान के विवादास्पद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टी20 विश्व कप में खेलने के लिए संन्यास से बाहर आने के महीनों बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके लिए उन्हें कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने अपना मन बदल लिया और इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में खेलने के लिए वापसी की।
इस संदेश के साथ किया संन्यास का ऐलान
आमिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा,'काफी विचार करने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला किया है। यह फैसला कभी आसान नहीं होता लेकिन इसे टाला नहीं जा सकता। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी,अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'
ऐसा रहा मोहम्मद आमिर का अंतरराष्ट्रीय करियर
आमिर ने साल 2009 में तीनों फॉर्मेट में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ जून 2009 में उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उन्होंने ओवल में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। आमिर ने अपने करियर में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20आई मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 119, 81 और 71 विकेट अपने नाम किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

DC vs RCB Pitch Report: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

MI vs LSG Match Preview: लखनऊ के खिलाफ अपने घर पर उतरेगी जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस

MI vs LSG Pitch Report: मुंबई और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

KKR vs PBKS Highlights: बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता और पंजाब का मैच, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited