'पाकिस्‍तान टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल खेलने का हकदार नहीं था', पूर्व तेज गेंदबाज ने दिया भड़कीला बयान

Mohammad Amir on T20 World Cup 2022 final: पाकिस्‍तान को रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के फाइनल में इंग्‍लैंड के हाथों 5 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल खेलने की हकदार नहीं थी।

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड के हाथों टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में 5 विकेट से शिकस्‍त मिली
  • पाकिस्‍तान की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 137 रन की रक्षा नहीं कर सकी
  • इंग्‍लैंड ने 6 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीता

कराची: पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) ने कहा कि पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) फाइनल खेलने का हकदार नहीं था। पाकिस्‍तान को रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड (England Cricket team) के हाथों 5 विकेट से शिकस्‍त मिली। आमिर ने कहा कि पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज सिडनी के अलावा कही बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्‍हें यह देखकर हैरानी नहीं हुई कि पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों को मेलबर्न की पिच पर संघर्ष करना पड़ा।

आमिर के हवाले से 24न्‍यूज ने कहा, 'बड़ी बात यह थी कि हमारी टीम फाइनल खेली। पाकिस्‍तान फाइनल खेलने का हकदार नहीं था। पूरी दुनिया जानती है कि हम कैसे फाइनल में पहुंचे। अल्‍लाह की मदद से वहां हम पहुंचे। अगर आप हमारे बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन देखें तो नतीजों का पता चलेगा। हम सिडनी से बाहर आए तो पता था कि ऐसा कुछ होगा। मैं आपको पहले भी कह चुका हूं कि अगर एमसीजी की पिच पहले मैच की तरह हुई तो पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज संघर्ष करेंगे और ऐसा ही हुआ। टॉस जीतने के बाद हमें अच्‍छी शुरूआत की जरूरत थी और हम जानते थे कि परिस्थितियां कैसी हैं।'

आमिर ने मोहम्‍मद हैरिस पर भी भड़ास निकाली, जिन्‍होंने आदिल राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट जमाने की कोशिश की। हैरिस 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए। आमिर ने कहा, 'हमने हैरिस और उनके इरादे के बारे में बात की। मगर इरादे के साथ आपको आभास भी होना चाहिए। आदिल राशिद की आप पहली गेंद का सामना करने जा रहे हो और आगे बढ़कर शॉट खेलने चले गए। इस तरह की पिच पर आप किसी और पर जिम्‍मेदारी नहीं छोड़ सकते हैं। नए बल्‍लेबाज को संघर्ष करना पड़ेगा। बेन स्‍टोक्‍स ने बताया कि अनुभव और मैच जागरूकता क्‍या होती है।'

बता दें कि पाकिस्‍तान ने एमसीजी पर पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड ने बेन स्‍टोक्‍स (52*) के अर्धशतक की मदद से 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। सैम करन को प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। करन ने फाइनल में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited