मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को दी बड़ी नसीहत व सलाह

Mohd. Azharuddin gives advice to KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्ले से उस लय में नहीं दिख रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनकी बड़ी पारी को आए लंबा समय हो चुका है और वो आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राहुल को नसीहत व सलाह दी है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने केएल राहुल को नसीहत दी

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि लोकेश राहुल को अपने प्रदर्शन में और अधिक निरंतरता लानी होगी और राष्ट्रीय टीम के कोच के साथ अपनी तकनीकी खामियों पर काम करने की जरूरत है। अपने कलात्मक खेल के लिए मशहूर रहे 57 साल के अजहर इस बात से थोड़ा निराश हैं कि राहुल जैसी प्रतिभा का खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पा रहा है।
अजहरूद्दीन ने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल के मामले में प्रदर्शन में निरंतरता समस्या है लेकिन मुझे लगता है कि कोच मौजूद हैं जिन्हें उसकी खामियों को सुधारना चाहिए। मेरे नजरिए से वह अच्छा खिलाड़ी है लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है।’’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के बाद से राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वह मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भी 39 रन पर बोल्ड हो गए थे।
अजहर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल कई तरीकों से आउट हो रहा है। मुख्य रूप से अच्छी गेंदें उन्हें आउट नहीं कर रही हैं। खराब शॉट चयन समस्या पैदा कर रहा है।’’ अजहरूद्दीन का मानना है कि सभी सीनियर खिलाड़ी समय निकालें और घरेलू क्रिकेट खेलें। पहले वनडे में सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार विराट कोहली ने अच्छी पारियां खेली और अजहरूद्दीन को लगता है कि साल के अंत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में ये दोनों भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
End Of Feed