मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को दी बड़ी नसीहत व सलाह
Mohd. Azharuddin gives advice to KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्ले से उस लय में नहीं दिख रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनकी बड़ी पारी को आए लंबा समय हो चुका है और वो आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राहुल को नसीहत व सलाह दी है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने केएल राहुल को नसीहत दी
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि लोकेश राहुल को अपने प्रदर्शन में और अधिक निरंतरता लानी होगी और राष्ट्रीय टीम के कोच के साथ अपनी तकनीकी खामियों पर काम करने की जरूरत है। अपने कलात्मक खेल के लिए मशहूर रहे 57 साल के अजहर इस बात से थोड़ा निराश हैं कि राहुल जैसी प्रतिभा का खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पा रहा है।
अजहरूद्दीन ने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल के मामले में प्रदर्शन में निरंतरता समस्या है लेकिन मुझे लगता है कि कोच मौजूद हैं जिन्हें उसकी खामियों को सुधारना चाहिए। मेरे नजरिए से वह अच्छा खिलाड़ी है लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है।’’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के बाद से राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वह मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भी 39 रन पर बोल्ड हो गए थे।
अजहर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल कई तरीकों से आउट हो रहा है। मुख्य रूप से अच्छी गेंदें उन्हें आउट नहीं कर रही हैं। खराब शॉट चयन समस्या पैदा कर रहा है।’’ अजहरूद्दीन का मानना है कि सभी सीनियर खिलाड़ी समय निकालें और घरेलू क्रिकेट खेलें। पहले वनडे में सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार विराट कोहली ने अच्छी पारियां खेली और अजहरूद्दीन को लगता है कि साल के अंत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में ये दोनों भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों बहुत अच्छे और स्तरीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जैसा कि रिकॉर्ड भी कहता है। मुझे विश्वास है कि कोहली और रोहित विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एकदिवसीय प्रारूप में हमेशा उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है।’’ वर्ष 1990 से 1999 के बीच करीब एक दशक तक दो चरणों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले अजहरूद्दीन का मानना है कि नए टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या में अच्छी नेतृत्व क्षमता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक एक कप्तान के रूप में अच्छे दिख रहा है और ऐसा लगता है कि वह टीम को साथ लेकर आगे बढ़ सकता है लेकिन उन्हें अपनी पीठ के बारे में सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वह इसके कारण लंबे समय तक बाहर रहा है।’’ अजहरूद्दीन ने कहा, ‘‘भारत को हरफनमौला हार्दिक की जरूरत होगी और हम चोटों का जोखिम नहीं उठा सकते। हार्दिक के पास एक युवा टीम है और यही आगे बढ़ने का रास्ता है। विजयी संयोजन बनाने के लिए आगामी टी20 श्रृंखला में मजबूत समन्वय की आवश्यकता होगी।’’
भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ समय में काफी आलोचनाओं का सामना किया है और अजहर चाहेंगे कि उनके पूर्व साथी और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा कुछ खिलाड़ियों को लेकर स्थिति स्पष्ट करें ताकि कोई संदेह नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, चेतन को कम से कम एक या दो प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और बताना चाहिए कि मौजूदा भारतीय टीम के लिए आगे का रास्ता क्या है।’’
अजहरूद्दीन एक साल से अधिक समय से हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं लेकिन प्रशासन को लेकर अरशद अयुब और शिवलाल यादव जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद रहे। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह अब तक अच्छा रहा है। हम हैदराबाद क्रिकेट संघ की खोई हुई प्रतिष्ठा बहाल करने के लिए लड़ रहे हैं। हमने स्टेडियम के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी (नवीकरण के मामले में) बहुत काम किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने कार्यभार संभाला तो यह सब दयनीय स्थिति में था। हम तीन महीने में अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच (भारत बनाम न्यूजीलैंड) की मेजबानी करेंगे। हम बहुत खुश हैं कि बीसीसीआई ने हमारी कड़ी मेहनत को पहचाना है और हमें मैच आवंटित किए जा रहे हैं।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड प्रत्येक केंद्र को अपनी स्वयं की तैयार की गई रोटेशन प्रणाली के अनुसार मैच देता है और यही कारण है कि हैदराबाद बहुत कम समय में टी20 और वनडे दोनों की मेजबानी कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited