एशिया कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर के समर्थन में उतरे हफीज

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे कप्तान बाबर आजम के समर्थन में मोहम्मद हफीज उतर आए हैं।

बाबर आजम

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बोर्ड की तकनीकी समिति के सदस्य मोहम्मद हफीज ने अगले महीने भारत में होने वाले विश्व कप से पहले कप्तान बाबर आजम का समर्थन करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की बात कही। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए हफीज ने बाबर की कप्तानी की आलोचना का जिक्र करते हुए कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान की हार के लिए सिर्फ उन्हें ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

संबंधित खबरें

केवल कप्तान को दोषी ठहराना ठीक नहीं

संबंधित खबरें

हफीज ने कहा,'एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचने के लिए सिर्फ उसे ही दोष देना ठीक नहीं है। हम फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ कप्तान को ही श्रेय देने के लिए तैयार नहीं रहते हैं तो एशिया कप के फाइनल तक नहीं पहुंचने के लिए सिर्फ उन्हें ही क्यों जिम्मेदार ठहराया जाये। क्रिकेट एक ‘टीम गेम’ है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed