पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होते ही मोहम्मद हफीज ने किया बवालिया ट्वीट, कहा-कुर्बानी के जानवर...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 के पहले दौर से बाहर होते ही पाकिस्तानी क्रिकेट गलियारों में बवाल मच गया है। मोहम्मद हफीज ने तो एक बवालिया ट्वीट करके आग में घी डालने का काम कर दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मोहम्मद हफीज( Mohammad Hafeez)
- पाकिस्तान पहले ही दौर में हुआ टी20 विश्व कप से बाहर
- अमेरिका और भारत के खिलाफ हार पड़ी भारी
- आखिरी लीग मैच खेलने से पहले ही तय हुई घर वापसी
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंचने के अरमानों पर शुक्रवार को पानी फिर गया। अमेरिका और आयरलैंड के फ्लोरिडा में खेले जाना वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके बाद अमेरिका की टीम ग्रुप-ए से सुपर-8 राउंड में भारत के बाद पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई और पिछले बार की उपविजेता पाकिस्तान का सफर पहले ही दौर में थम गया।
कुर्बानी के जानवर हों हाजिर
बाबर आजम की टीम के सुपर-8 दौर से बाहर होते ही पाकिस्तान में बवाल मच गया। पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने एक विवादित ट्वीट(एक्स) करके हलचल मचा दी। हफीज ने ट्वीट करके कहा, कुर्बानी के जानवर हाजिर हों...#PakistanCricket। हफीज के ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक मतलब तो ये है कि पाकिस्तान की हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा, किसके सिर पर टीम की हार का ठीकरा फूटेगा और किसकी छुट्टी होगी। ये पाकिस्तानी क्रिकेट में तूफान आने का संकेत है।
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी पाकिस्तान को हार
पाकिस्तानी टीम बड़े दावों के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड होते हुए विश्व कप में शिरकत करने अमेरिका पहुंची थी। पाकिस्तान की टीम को आयरलैंड में एक टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज में 0-2 से हार मिली। पाकिस्तानी टीम की हार का सिलसिला अमेरिका पहुंचने के बाद भी नहीं थमा।
अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार
पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर में 5 रन के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। अपनी मजबूत गेंदबाजी का दंभ भरने वाला पाकिस्तान 160 रन के लक्ष्य का डलास में बचाव नहीं कर सका। मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया। जहां पहले गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद आमिर ने 18 रन लुटा दिए। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज 6 गेंद में केवल 13 रन बना सके। पाकिस्तानी टीम अमेरिका के खिलाफ एक ही मुकाबले में दो बार हार गई।
भारत के खिलाफ बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया
अमेरिका के खिलाफ हार तो पाकिस्तान के लिए बड़ा जख्म थी। लेकिन इसपर मिर्च भारत के खिलाफ 6 रन के अंतर से करीबी हार के बाद लगी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने न्यूयॉर्क में अपना दम दिखाते हुए 19 ओवर में 119 के स्कोर पर टीम इंडिया को ढेर कर दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय पेस बैटरी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का दम निकालते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन बनाने दिए और 6 रन के करीबी अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी।
करनी पड़ी टीम इंडिया की जीत की दुआ
ये दो हार पाकिस्तानी टीम के लिए गले की हड्डी बन गई। उसे सुपर-8 में पहुंचने के लिए भारतीय टीम की कनाडा और अमेरिका के खिलाफ जीत की दुआ करनी पड़ी। साथ ही अमेरिका के खिलाफ आयरलैंड की जीत की दुआ करनी पड़ी लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। कुदरत का निजाम भी उन्हें सुपर-8 राउंड से बाहर होने से नहीं बचा सका। बारिश की वजह से अमेरिका-आयरलैंड को एक-एक अंक मिले लेकिन चार मैच में पांच अंक के साथ अमेरिका सुपर-8 राउंड में पाकिस्तान को पछाड़कर पहुंचने में सफल रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited