पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होते ही मोहम्मद हफीज ने किया बवालिया ट्वीट, कहा-कुर्बानी के जानवर...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 के पहले दौर से बाहर होते ही पाकिस्तानी क्रिकेट गलियारों में बवाल मच गया है। मोहम्मद हफीज ने तो एक बवालिया ट्वीट करके आग में घी डालने का काम कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मोहम्मद हफीज( Mohammad Hafeez)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान पहले ही दौर में हुआ टी20 विश्व कप से बाहर
  • अमेरिका और भारत के खिलाफ हार पड़ी भारी
  • आखिरी लीग मैच खेलने से पहले ही तय हुई घर वापसी

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंचने के अरमानों पर शुक्रवार को पानी फिर गया। अमेरिका और आयरलैंड के फ्लोरिडा में खेले जाना वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके बाद अमेरिका की टीम ग्रुप-ए से सुपर-8 राउंड में भारत के बाद पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई और पिछले बार की उपविजेता पाकिस्तान का सफर पहले ही दौर में थम गया।

कुर्बानी के जानवर हों हाजिर

बाबर आजम की टीम के सुपर-8 दौर से बाहर होते ही पाकिस्तान में बवाल मच गया। पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने एक विवादित ट्वीट(एक्स) करके हलचल मचा दी। हफीज ने ट्वीट करके कहा, कुर्बानी के जानवर हाजिर हों...#PakistanCricket। हफीज के ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक मतलब तो ये है कि पाकिस्तान की हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा, किसके सिर पर टीम की हार का ठीकरा फूटेगा और किसकी छुट्टी होगी। ये पाकिस्तानी क्रिकेट में तूफान आने का संकेत है।

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी पाकिस्तान को हार

End Of Feed