'पवित्र गाय जैसी है बाबर आजम की कप्तानी जिसकी...' भारत के हाथों मिली हार पर भड़के मोहम्मद हफीज

Mohammad Hafeez slams Babar Azam after MCG loss to India: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ शिकस्त के बाद बाबर आजम की कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान को मेलबर्न में भारत को हाथों 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

भारत के खिलाफ मैच में बाबर आजम

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकबाले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। विराट कोहली (नाबाद 82) और हार्दिक पांड्या (40) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप कर भारत का पलड़ा भारी रखा।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम के मैच में लिए गए फैसलों की काफी आलोचना हो रही है। बाबर को सबसे ज्यादा इस बात के लिए निशाने पर लिया जा हा है कि क्यों उन्होंने लेफ्ट-आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज से आखिरी ओवर करवाया। नवाज को 20वें ओवर में 16 रन डिफेंड करने थे। नवाज ने ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक और पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक (1) को अपना शिकार बनाया लेकिन वह भारत को जीत से नहीं रोक पाए। उन्होंने एक नो-बॉल डाली, जिसपर कोहली ने छक्का जड़ा। इसके अलावा, बाई के 3 और वाइड का 1 रन भी दिया।

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि नवाज की 12वें ओवर में भी धुनाई हुई थी, जिसमें 20 रन आए थे। कोहली ने इस ओवर में एक और हार्दिक ने दो छक्के जड़े थे। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बाबर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बतौर कप्तान लगातार गलत फैसले ले रहे हैं लेकिन उनके साथ 'पवित्र गाय' जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed