'मेरे पास कोई जवाब नहीं', बाबर आजम की टीम को पूर्व पाक खिलाड़ी ने जमकर लगाई लताड़
Mohammad Hafeez slams Pakistan cricket team: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के लिए जमकर लताड़ लगाई है। पाकिस्तान को मौजूदा टूर्नामेंट के शुरूआती दो मुकाबलों में शिकस्त मिली, जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत मुश्किल हो गई हैं। हफीज ने जानिए पाकिस्तान टीम के बारे में क्या कहा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
- पाकिस्तान को अपने शुरूआती दो मुकाबलों में शिकस्त मिली
- मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ लगाई
- पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में प्रदर्शन शुरूआत में खराब रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को अपने शुरूआती दो मुकाबलों में क्रमश: चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत (India Cricket team) और जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) से शिकस्त मिली। पाकिस्तान को भारत के हाथों चार विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी जबकि जिंबाब्वे के खिलाफ वह 1 रन से मात खा बैठी। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान का टॉप-4 में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बाबर आजम की टीम पर तंस कसा है।
जब हफीज से पूछा गया कि पाकिस्तान के क्या अवसर लगते हैं तो पूर्व क्रिकेटर ने चैनल पर मौजूदा टीम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। एंकर को हफीज से पूछते हुए देखा गया, 'मैं हफीज भाई से पूछना चाहता हूं, नंबर-1, ये जो स्ट्राइक रोटेशन है, रनिंग बिटविन द विकेट्स है, वो कैसे बेहतर हो सकती है पाकिस्तान के दृष्टिकोण से और दूसरा- क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंच सकता है?' पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने जवाब में कहा, 'मेरे पास दोनों सवालों के जवाब नहीं है।' हफीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'जब विशेषज्ञ होने के बाद भी आपको कुछ पता नहीं हो।'
संबंधित खबरें
पाकिस्तान ने रविवार को नीदरलैंड्स को छह विकेट से मात देकर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अपने शेष दोनों मुकाबले जीतने जरूरी हैं जो कि दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ होना है। जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले नहीं जीते तो ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनकी टीम बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं दे रही है और सिर्फ जीतने पर ध्यान दे रहे हैं। रउफ ने कहा, 'बात करना लोगों का काम है तो वो कर रहे हैं। आप कोई भी खेल खेलोगे तो आलोचना का सामना करना पड़ेगा। हम यहां टूर्नामेंट खेलने आए हैं और हमारा ध्यान उसी पर है। इसलिए हम क्रिकेट पंडितों को नहीं सुन रहे हैं। कुछ सकारात्मक बात या नकारात्मक बात दोनों निराश कर सकती हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited