सचिन के जन्मदिन पर मोहम्मद कैफ ने की ऐसी मांग; फैंस हो जाएंगे खुश, क्या सोचते हैं आप

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले सचिन ने लाइफ का अर्धशतक पूरा कर लिया है। ऐसे में उन्हें पूरे क्रिकेट जगत से शुभकामनाएं मिल रही है। इस मौके पर उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक खास मांग रखी है।

सचिन तेंदुलकर जन्मदिन

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें साथी खिलाड़ी से लेकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड से शुभकामनाएं मिल रही है। लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज और सबसे अच्छे फील्डरों में से एक मोहम्मद कैफ ने उनके जन्मदिन पर एक ऐसी मांग रखी है, जिससे उनके फैंस एक दम खुश हो जाएंगे।

मोहम्मद कैफ ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर ट्वीट कर लिखा कि 24 अप्रैल को 'National Cricket Day' घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने किसी को पागलों की तरह इस खेल से प्यार करते नहीं देखा है जैसे सचिन पाजी करते हैं। उस खिलाड़ी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं जिसने भारत में क्रिकेट के साथ अमर प्रेम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed