कैफ ने दो फैक्ट बताकर ऑस्ट्रेलियाई ट्रोलर्स की कर दी बोलती बंद

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ मे ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। वर्ल्ड कप में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कैफ की आलोचना की थी। अब कैफ ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने वर्ल्ड कप के दो फैक्ट गिनवाए हैं।

मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ (साभार-Twitter)

आईसीसी ट्रॉफी जीतने के टीम इंडिया का इंतजार इस बार वर्ल्ड कप में भी पूरी नहीं हो पाया। वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया को पटखनी दी।

फाइनल में हार के बाद जहां एक ओर भारतीय फैंस का सपना टूट गया वहीं कई पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते नजर आए। इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रोहित सहित पूरे टीम इंडिया की तारीफ की थी और उन्हें टूर्नामेंट की बेस्ट टीम बताया था।

कैफ के इस ट्वीट के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनसे सवाल किया था और उनकी आलोचना की थी। दरअसल कैफ ने लिखा था कि 19 नवंबर का दिन टीम इंडिया के लिए ठीक नहीं रहा क्योंकि लगातार वह 10 मैच जीतकर फाइनल पहुंची थी जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 मुकाबला जीत कर पहुंची थी।

कैफ ने गिनाए दो फैक्ट

सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे कैफ ने अब सभी ट्रोलर्स और ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। कैफ ने ट्वीट कर दो फैक्ट गिनवाए हैं जोकि सच है। कैफ ने लिखा 'फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दिन था और वे वर्ल्ड कप चैंपियन बने। अगर ये सच है तो इससे ज्यादा सच यह है कि टीम इंडिया ने आसानी से 10 मुकाबला अपने नाम किया और 11वें मुकाबले में उसे हार मिली। उनके पास बेस्ट बैटर और गेंदबाज थे, वे टूर्नामेंट के बेस्ट टीम थे। दोनों चीजें सच है चाहे ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड। रिलेक्स ऑस्ट्रेलिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited