वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मौके को लेकर कैफ का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को शामिल करने पर जोर

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बड़े इवेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि इंजरी के बाद खिलाड़ियों की वापसी कैसे होती है। इसके अलावा उन्होंने टॉप 15 में संजू सैमसन को शामिल करने पर भी जोर दिया है।

मोहम्मद कैफ और जसप्रीत बुमराह(साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • संजू सैमसन के समर्थन में उतरे मोहम्मद कैफ
  • वर्ल्ड कप ेमें टीम इंडिया के मौके पर दिया बयान
  • बुमराह के बिना नॉकआउट मुकाबला जीतना मुश्किल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि संजू सैमसन मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं और उसे अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अंतिम 15 में शामिल होना चाहिए। सैमसन ने तारोबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में दबाव भरे हालात में अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव के साथ मध्यक्रम स्थान के लिए कोशिश में जुटे सैमसन ने मुश्किल परिस्थितियों में मजबूत दावा पेश किया।

संबंधित खबरें

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की चोटों के कारण अनुपस्थिति से सैमसन और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को मौके मिले। सूर्यकुमार वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

संबंधित खबरें

संजू सैमसन को मिले स्क्वॉड में जगह

संबंधित खबरें
End Of Feed