PAK vs IND: जीवनदान को नहीं भुना पाए रिजवान, अर्धशतक से चूके पाक कप्तान
PAK vs IND: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े मैच में पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें अक्षर पटेल ने 46 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।

मोहम्मद रिजवान (साभार-AP)
PAK vs IND: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ मैच में अर्धशतक से चूक गए। रिजवान 77 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर गच्चा दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। रिजवान 44 रन के स्कोर पर मिले अपने जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और उसमें केवल 2 रन ही जोड़ पाए। रिजवान ने 46 रन की अपनी पारी में 3 चौके लगाए। 33वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर हर्षित राणा ने उनका कैच छोड़ दिया। सऊद शकील और रिजवान ने शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को वापसी जरूर दिलाई, लेकिन जब तेज गति से रन बनाना था तो रिजवान चलते बने।
एक वक्त पाकिस्तान की टीम 47 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में था। बाबर आजम और इमाम उल हक आउट हो चुके थे, लेकिन रिजवान और सऊद शकील ने तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और अपनी टीम की वापसी करा दी।
रिजवान और शकील की शतकीय साझेदारी
भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले में रिजवान भले अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने सऊद शकील के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 146 गेंद में 104 रन की साझेदारी की।
भारत के खिलाफ रिजवान का रिकॉर्ड
इस मुकाबले से पहले भारत के खिलाफ रिजवान का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं था। इस मैच से पहले उन्होंने 4 मैच की 3 पारी में 87 रन बनाए थे, जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में बाबर आजम पर भी धीमी बल्लेबाजी करने का आरोप लगा था और अब रिजवान भी उसी तरह की बल्लेबाजी करके आउट हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

CSK vs RR Live, CSK बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौटी, अब दिल्ली वालों को धोनी का इंतजार

CSK vs RR Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 Schedule: कोलकाता नहीं, अब इस मैदान पर होगा आईपीएल 2025 के फाइनल का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

बार-बार जुर्माने और चेतावनी के बावजूद नहीं माने दिग्वेश राठी, अब लगा एक IPL मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited