बाबर आजम की जगह कौन होगा पाकिस्तान का अगला टी20 और वनडे कप्तान? ये दिग्गज रेस में आगे
Pakistan cricket team new captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार बदलावों का दौर जारी है। टीम के सफेद गेंद के कप्तान बाबर आजम के इस्तीफे के बाद से ही ये पद खाली है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम को उन्हीं के जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान सफेद गेंद के कप्तान के रुप में रिप्लेस करेंगे।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (फोटो- ICC)
Pakistan cricket team new captain: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट जाएगी। टीम को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और द.अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार पाकिस्तान की कप्तानी कौन करने वाला है। इस रेस में एक नाम आगे चल रहा है।
पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने पिछले दो दिनों में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ बैठक की है और सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन से भी सलाह ली है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को समाप्त होगा और टीम को अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है, इसलिए चयनकर्ता रविवार तक सफेद गेंद की टीम की घोषणा करेंगे।"
रिजवान रेस में सबसे आगे
सूत्र ने कहा, "रिजवान अपनी वरिष्ठता, खिलाड़ी के रूप में अपनी विश्वसनीयता और घरेलू क्रिकेट तथा पीएसएल में टीमों का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के कारण व्हाइट बॉल कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।"इस महीने की शुरुआत में बाबर आजम ने पाकिस्तान के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने कहा था कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
बाबर और शाहीन की हो सकती है वापसी
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में नौ वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। स्वदेश लौटने से पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं।सूत्र ने कहा कि चूंकि बोर्ड ने अब चयनकर्ताओं को कप्तान चुनने का अधिकार दे दिया है। आकिब, अजहर अली और अलीम डार ने जाहिर तौर पर रिजवान से बातचीत की है और उनसे यह जिम्मेदारी संभालने की इच्छा जताई है।सूत्र ने कहा कि चयनकर्ता बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को व्हाइट बॉल टीम में शामिल कर सकते हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited