सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के मुरीद हुए मोहम्मद रिजवान, कही ये बात

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और भारत पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले महामुकाबले के बारे में भी अहम बात कही है।

Mohammad-Rizwan-Suryakumar-Yadav

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 के आगाज में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा-मुकाबले पर टिकी हैं। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर प्रशंसकों को धमाकेदार भिड़ंत देखने की उम्मीद है। 23 अक्टूबर में मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।

संबंधित खबरें

बुलदिंयों पर हैं रिजवान और सूर्यकुमार के सितारेभारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के एक-एक खिलाड़ी का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है। वो खिलाड़ी हैं मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव। मोहम्मद रिजवान आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हैं वहीं उनके बाद दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले से लगातार धमाल मचाए हैं और टीम की धुरी बने हुए हैं। सूर्यकुमार दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन गए थे लेकिन दो दिन बाद ही उनसे रिजवान ने नंबर एक की कुर्सी छीन ली।

संबंधित खबरें

शानदार खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादवऐसे में न्यूजीलैंड दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में धमाकेदार पारी खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। रिजवान ने कहा, जिस तरह सूर्यकुमार यादव खेलते हैं उन्हें वो अंदाज पसंद है। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed