Team India के खिलाफ पाकिस्तान का प्लान...ऐतिहासिक जीत के बाद मो. रिजवान ने किया खुलासा

हैदराबाद में दो मैच खेलने के बाद पाकिस्तान अब विश्व कप 2023 के अपने तीसरे मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए तैयार है। यहां उसका मुकाबला भारत से होगा।

Md. Rizwan

मो. रिजवान

IND vs Pak Match: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऐसी पारी खेली जिसे क्रिकेट जगत लंबे समय तक याद रखेगा। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत से अगला मुकाबला खेलना है, ऐसे में रिजवान ने घरेलू टीम के खिलाफ जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने लंकाई टीम को कड़ी टक्कर में हराकर लय हासिल कर ली है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि बाबर आजम एंड कंपनी रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ भी इसी योजना के साथ उतरेगी।

रिजवान बोले, हम लय में हैं

रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा अगला मैच भारत के खिलाफ है और इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा और हम उसी योजना के साथ उतरेंगे। अब हमारे पास लय है। हमारा अगला मैच है, हर कोई जानता है कि यह भारत के साथ है। लेकिन वे भी एक योजना के साथ उतरेंगे, हम भी एक योजना के साथ आएंगे। हैदराबाद में दो मैच खेलने के बाद पाकिस्तान अब विश्व कप 2023 के अपने तीसरे मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए तैयार है। भारत पहुंचकर हैदराबाद में रहने के बाद रिजवान ने कहा कि उन्हें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के विकेट के बीच काफी समानताएं मिलीं।

कहा, लगा जैसे रावलपिंडी में खेल रहा हूं

हैदराबाद में खेलने के अनुभव पर रिजवान ने कहा, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं पिंडी में मैच खेल रहा हूं। जिस तरह से दर्शकों ने आज प्यार दिया, और सिर्फ मुझे नहीं, पूरी पाकिस्तान टीम ने प्यार दिया। उन्होंने श्रीलंका का भी समर्थन किया। मुझे खुशी है कि हैदराबाद की भीड़ ने क्रिकेट का समर्थन किया है, श्रीलंका और हमारा दोनों का समर्थन किया। पाकिस्तान स्टार ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने हैदराबाद में पिच क्यूरेटर के साथ एक दिलचस्प बातचीत की थी कि विकेट बल्लेबाजी के लिए कितना अनुकूल होगा। रिजवान ने खुलासा किया कि यहां के क्यूरेटर ने भी मुझसे यही बात कही। जब हम पहली बार मैदान पर उतरे तो उन्होंने कहा, रिजवान, तुम्हें इस मैदान पर दो शतक लगाने होंगे। मैं आज भी उनसे मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited