पेशावर आ जाओः भारतीय फैन और पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान के बीच मजेदार बातचीत, देखिए वीडियो

Mohammad Rizwan and Indian fan funny banter goes viral, watch video: पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान एक भारतीय फैन ने बातचीत करते नजर आते हैं। दोनों केे बीच हुई ये छोटी से चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल है।

मोहम्मद रिजवान

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों एक तरफ जहां टी20 विश्व कप 2022 के मुख्य मुकाबलों में जाने के लिए कुछ टीमें ग्रुप मैच खेल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अगले राउंड में पहले से मौजूद टीमें अभ्यास मैच और ट्रेनिंस सत्र में व्यस्त हैं। इन्हीं में से एक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी है जिसके खिलाड़ी इन दिनों जमकर अभ्यास करने में लगे हैं और वजह भी तो बड़ी है, आखिर 23 अक्टूबर को उनका सामना मजबूत चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम इंडिया से जो होना है। इसी दौरान एक अभ्यास सत्र के बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और एक फैन के बीच मजेदार चर्चा हुई जिसका वीडियो अब वायरल है।

मामला ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक अभ्यास सत्र का है जहां पाकिस्तान केे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक फैन वहां किनारे खड़ा होकर रिजवान को बैटिंग करते देख रहा था। तभी उसने रिजवान के सामने एक सवाल भी रख दिया। फैन ने रिजवान से पूछा कि किया वो उनको लेग स्पिन गेंदबाजी करा सकता है।

फैन ने कहा, "रिजवान भाई मैं डालूं लेग स्पिन?" इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान ने कहा, "लेग स्पिन, हां करादे फिर। पेशावर आ जाओ, वहां पे।" बाद में फैन ने ये भी बताया कि- भाई मैं तो इंडिया से हूं। फैन ने बताया कि वो मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी टीम में उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है।

End Of Feed