Mohammad Shami: वर्ल्ड कप में शमी जैसा कोई नहीं, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
Mohammad Shami: वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए न्यूजीलैंड के शुरुआती चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर टीम इंडिया की वापसी कराई।
मोहम्मद शमी (साभार-AP)
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी कर रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने मैच के 33वें ओवर में दो गेंद पर दो विकेट लेकर न केवल मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई बल्कि वर्ल्ड कप में 50 विकेट का आंकड़ा भी पूरा किया। इससे पहले शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में 5 विकेट झटका था। शमी ने उस मुकाबले में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट
संबंधित खबरें
शमी ने 33वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉम लैथम को आउट कर वर्ल्ड कप में अपना 50वां विकेट पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड़ भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले उन्होंने सबसे पहले डेवेन कॉन्वे का विकेट लेकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद शमी ने इनफॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया।
मोहम्मद शमी- 17 इनिंग
मिचेल स्टार्क- 19 इनिंग
लसिथ मलिंगा- 25 इनिंग
ट्रेंट बोल्ट - 28 इनिंग
वर्ल्ड कप में 4 बार फोरफर लेने वाले पहले गेंदबाज
वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने पहली बार ऐसी गेंदबाजी नहीं की है। इससे पहले वह 5 मैच में 16 विकेट झटक चुके थे, जिसमें 2 बार उन्होंने 5 विकेट और एक बार चार विकेट लिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में उनके विकेट की संख्या 20 हो गई है और वह एक एडिशन में 4 बार फोरफर लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited