Mohammad Shami: वर्ल्ड कप में शमी जैसा कोई नहीं, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Mohammad Shami: वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए न्यूजीलैंड के शुरुआती चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर टीम इंडिया की वापसी कराई।

मोहम्मद शमी (साभार-AP)

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी कर रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने मैच के 33वें ओवर में दो गेंद पर दो विकेट लेकर न केवल मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई बल्कि वर्ल्ड कप में 50 विकेट का आंकड़ा भी पूरा किया। इससे पहले शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में 5 विकेट झटका था। शमी ने उस मुकाबले में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट

संबंधित खबरें

शमी ने 33वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉम लैथम को आउट कर वर्ल्ड कप में अपना 50वां विकेट पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड़ भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले उन्होंने सबसे पहले डेवेन कॉन्वे का विकेट लेकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद शमी ने इनफॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed