बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, इंतजार खत्म-चैंपियन गेंदबाज की हुई वापसी

Mohammad Shami: मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह मध्यप्रदेश के खिलाफ लगभग 11 महीने बाद वापसी करेंगे। वह पिछले वर्ल्ड कप के बाद से मैदान से दूर हैं।

मोहम्मद शमी (साभार-x)

Mohammad Shami: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चैंपियन गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी हो गई है। बुधवार से होने वाले बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच मैच में उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। पहले उनके बिना ही टीम की घोषणा की गई थी।

बंगाल क्रिकेट संघ ने दी जानकारी

बंगाल क्रिकेट संघ ने एक प्रेस रिलीज जारी कर शमी की वापसी की जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में लिखा है कि टीम इंडिया और बंगाल रणजी टीम के लिए अच्छी खबर क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी करने के लिए तैयार हैं। बुधवार से शुरू हो रहे ग्रुप सी के मैच में शमी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में करीब एक साल बाद वापसी करेंगे। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वह मैदार से दूर हैं। यह मुकाबला मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच खेला जाएगा।

बंगाल क्रिकेट ने अपने बयान में कहा है कि उनके आने से टीम मजबूत हुई है और साथ ही टीम के अगले दौर में जाने की उम्मीद बढ़ गई है। फिलहाल बंगाल की टीम 4 मैच में 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।

End Of Feed