मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, अब इस टीम के खिलाफ खेलने की संभावना

Mohammad Shami Comeback: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वॉड में शामिल न होने के बाद से ही शमी की वापसी पर अटकलें तेज हो गई थी। अब फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। शमी कर्नाटक के खिलाफ मैच में वापसी नहीं करेंगे।

मोहम्मद शमी (साभार-Instagram)

Mohammad Shami Comeback:टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के बाद लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह 6 नवंबर से बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ होने वाले बंगाल के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे, लेकिन वह एक बार फिर मैदान पर वापसी करने से चूक गए हैं।

अनुस्टुप मजूमदार की अगुवाई में शनिवार को घोषित टीम में शमी का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के लिए बंगाल की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन शमी के इंदौर के होलकर स्टेडियम में 13 नवंबर से शुरू होने वाले मैच में हिस्सा लेने की पूरी संभावना है। कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला के नेतृत्व में बंगाल तीन रणजी ट्रॉफी मैचों के बाद पांच अंकों के साथ एलीट ग्रुप सी में चौथे स्थान पर है।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "शमी कर्नाटक के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे और उम्मीद है कि वह मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेलेंगे। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिली जानकारी के अनुसार, उनको लेकर मैनेजमेंट किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता। ऐसी भी खबरें हैं कि शमी अपनी गति और सहजता के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं।"

End Of Feed