Mohammad Shami Injured: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ चोटिल हुए मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी का सपना देख रहे टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए। जानिए कितनी गंभीर है चोट?

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami: टखने की चोट से उबरने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शिरकत कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिर से चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी राजकोट में चोटिल हो गए। नई चोट उनकी पीठ में लगी है। क्रिकेट प्रशंसकों चाहते हैं कि शमी पूरी तरह फिट होकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जल्दी टीम में वापसी करें। लेकिन नई चोट ने उनकी मैदान पर जल्दी वापसी के मसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अपनी गेंदबाजी के दौरान गेंद को रोकते हुए चोटिल

शमी के साथ ये वाकया मध्य प्रदेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में पारी के अंतिम ओवर में फेंकते हुए हुआ। शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए और ऐसा लगा कि उनके जूते पर गेंद लगी। गेंद लगने के बाद शमी शमी जीमन पर लेटकर अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़े दिखे। चोट की वजह से लंबे समय बाद वापसी करने वाला यह गेंदबाज इस चोट की वजह से असहज महसूस कर रहा था।

ज्यादा गंभीर नहीं है चोट

शमी के मैदान पर लेटते ही बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के चिकित्सा प्रमुख नितिन पटेल तुरंत उनकी की जांच करने बीच मैदान पर पहुंचे, हालांकि गिरने की वजह से शमी को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची। मैच में शमी का प्रदर्शन फीका रहा। 4 ओवर में उन्होंने 38 रन दिए और कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके।

End Of Feed