VIRAL VIDEO: शमी ने नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को किया रन आउट, लेकिन रोहित ने दिखा दी दरियादिली

Mohammad Shami non-striker run out Video: भारत-श्रीलंका पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतिम क्षणों पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट किया तो खलबली मच गई क्योंकि शनाका शतक के करीब थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए अपील वापस ले ली।

रोहित शर्मा और दासुन शनाका (AP)

India vs Sri Lanka 1st ODI, Mohammad Shami and Dasun Shanaka run-out incident: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रन से शिकस्त देते हुए साल का पहला वनडे मैच अपने नाम किया। इस मैच में दो शतक लगे, पहला शतक भारतीय पारी के दौरान लगा जो विराट कोहली ने बनाया। जबकि दूसरा शतक श्रीलंकाई पारी के दौरान लगा जिसे उनके कप्तान दासुन शनाका ने बनाया। लेकिन दासुन शनाका अपने इस शतक से चूक जाते अगर रोहित शर्मा दरियादिल ना बने होते। जानिए पूरा मामला।

मामला मैच के अंतिम ओवर का है जब श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका 98 रन बनाकर खेल रहे थे और अपने वनडे शतक से सिर्फ 2 रन दूर थे। उनकी टीम हार के करीब खड़ी थी लेकिन वे चाह रहे थे किसी भी हाल में शनाका का शतक हो जाए। तभी मोहम्मद शमी ने गेंद फेंकने से पहले देखा कि शनाका क्रीज के बाहर खड़े होकर रन लेने की तैयारी कर रहे थे। शमी ने विकेट बिखेर दिए और रन-आउट की अपील कर डाली। मैदान में हलचल सी मची, तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगे आए और शमी से अपील को वापस लेने के लिए कहा जिससे शनाका नॉटआउट रहे और अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए शतक पूरा करने में सफल रहे।

End Of Feed