शमी ने शेयर किया जिम करता हुआ वीडियो, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं किए गए हैं शामिल

Mohammad Shami : मोहम्मद शमी ने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके अनुपस्थिति में हर्षित राणा को मौका मिला है।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (23)

मोहम्मद शमी (साभार-ICC)

Mohammad Shami : मोहम्मद शमी ने जिम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो ठीक एक दिन बाद आया है जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इस स्क्वॉड में मोहम्मद शमी का नाम नहीं था। शमी की अनुपस्थिति में हर्षित राणा को पहली बार मौका मिला है।

वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं और उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के द्वारा टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इससे पहले शमी ने कहा था कि वह घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।

बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी कहा था कि वह रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है। अब फैंस को उम्मीद है कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करें। बिना शमी के जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजी अनुभवहीन नजर आती है। रोहित शर्मा से जब शमी की वापसी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने शमी के बारे में कहा था कि वह अभी पूरी तरीके से फिट नहीं हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited