Mohammad Shami Updates: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे दम

Mohammad Shami Updates: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रोमांच से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले दिनों शमी ने रणजी ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। अब वे इस टूर्नामेंट में दम दिखाने उतरेंगे।

टीम के खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद शमी। (फोटो- Mohammad Shami X)

Mohammad Shami Updates: रणजी ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शनिवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सोमवार को बंगाल की टीम में शामिल किया गया। ‘पीटीआई’ ने पहले बताया था कि शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना उनकी फिटनेस का पूरा आकलन करने का हिस्सा है जिससे वह शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के बाद के मैचों में राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सके।

टखने की चोट से उबरने के बाद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई। यह समझा जाता है कि राष्ट्रीय चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दबाजी में भारतीय टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को बंगाल का कप्तान बनाया गया।

End Of Feed