मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ

मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के सिडनी में खेले गए मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए। उस्मान ख्वाजा उनका 100वां टेस्ट शिकार बने। सीरीज में सिराज के एटीट्यूड और प्रदर्शन की कोच गंभीर ने जमकर तारीफ की है।

विराट कोहली के साथ 100वें टेस्ट विकेट का जश्न मनाते मोहम्मद सिराज

Mohammad Siraj 100 Test Wicket: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। सिराज सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज रहे। सिराज ने 5 मैच की 10 पारियों में 157.1 ओवर गेंदबाजी की और 20 विकेट 31.15 के औसत से अपने नाम किए। 98 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। बुमराह के बाद सिराज भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारतीय टीम सीरीज में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद चुनौती दे सकी तो उसमें बुमराह के बाद सिराज का योगदान अहम रहा।

ख्वाजा बने सिराज का 100वां शिकार

सिराज ने अपने इस प्रदर्शन के बल पर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक भी पूरा कर लिया। सिराज ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में पिच पर पैर जमा चुके उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच कराते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। सिराज ने करियर के 36वें टेस्ट की 67वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। ख्वाजा सिराज का 100वां टेस्ट शिकार बने।

लाबुशेन बने थे सिराज का पहला शिकार

सिराज ने साल 2020 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू किया था। मार्नस लाबुशेन उनका पहला टेस्ट शिकार बने थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सिडनी में सिराज ने अपना सौवां शिकार किया। चार साल लंबे टेस्ट करियर में सिराज ने 36 टेस्ट मैच खेले है। उन्होंने घर पर 14 और विदेश में 22 टेस्ट मैच खेले हैं। घर पर सिराज 14 टेस्ट में केल 19 विकेट चटका सके लेकिन विदेश में उन्होंने 22 मैच में 81 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम की विदेश में सफलता में बुमराह और शमी के बाद सिराज की भी अहम भूमिका रही है।

End Of Feed