IPL 2025: आईपीएल में सलाइवा बैन हटने पर सिराज ने जताई खुशी, बोले अब होगा...
IPL 2025: आईपीएल 2025 में गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए सलाइवा का इस्तेमाल कर पाएंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान इसमें छूट दे दी है। इस पर मोहम्मद सिराज ने प्रतिक्रिया दी है।

मोहम्मद सिराज (साभार-X)
IPL 2025: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र से पहले गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटाने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी।
बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार लगाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था।
सिराज ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है। यह हम सभी गेंदबाजों के लिए शानदार खबर है क्योंकि जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हो तब इस पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे कभी-कभी रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है। गेंद को शर्ट पर रगड़ने से गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती। लार लगाने से गेंद का एक छोर चमकीला बनाने में मदद मिलती है जो रिवर्स स्विंग के लिए महत्वपूर्ण होता है।’’
सिराज आईपीएल के इस सत्र में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह शुभमन गिल की अगुवाई में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। वह पिछले सत्र तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘नए सत्र से पहले गुजरात की टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है। आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक रहा है क्योंकि विराट (कोहली) भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास बहुत अच्छी टीम है।’’
सिराज ने कहा, ‘‘ अगर आप गिल की बात करते हैं तो वह गेंदबाजों का कप्तान है। वह कभी आपको कुछ नया करने या अपनी रणनीति लागू करने से नहीं रोकता है। हम दोनों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में) किया था और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।’’
गुजरात टाइटंस के पास कैगिसो रबाडा, राशिद खान, इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे कुछ शीर्ष गेंदबाज हैं और सिराज ने कहा कि इससे उनका कुछ बोझ कम हो जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत अच्छी बात है क्योंकि आपके पास इतना अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जो कुछ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, जो टीम के लिए अच्छा है। इन गेंदबाजों को अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है और वे अपनी रणनीति को अच्छी तरह से जानते हैं।’’ सिराज ने कहा, ‘‘इस लिहाज से आईपीएल जैसी प्रतियोगिता में ऐसे गेंदबाजों का होना किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि हमारे पास सभी तरह के गेंदबाज हैं, जिन्होंने सभी सही क्षेत्रों में काम किया है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

लाइव क्रिकेट स्कोर, KKR बनाम RCB LIVE: सॉल्ट और विराट की विस्फोटक बैटिंग जारी, 4 ओवर में ही आरसीबी ने छुआ 50 का आंकड़ा

Krunal Pandya: आरसीबी की जर्सी पहनते ही चमके क्रुणाल पांड्या, फिरकी से मचाया कोलकाता के खिलाफ धमाल

RCB vs KKR: रहाणे ने किया केकेआर की कप्तानी का धमाकेदार आगाज, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक

MI vs CSK, IPL 2025: मुंबई के सामने होगी चेन्नई के स्पिन आक्रमण की चुनौती, सीजन के सबसे बड़े मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें

KKR vs RCB Live Streaming: कब और कहां देखें RCB और KKR के बीच IPL का पहला मैच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited