होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2025: आईपीएल में सलाइवा बैन हटने पर सिराज ने जताई खुशी, बोले अब होगा...

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए सलाइवा का इस्तेमाल कर पाएंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान इसमें छूट दे दी है। इस पर मोहम्मद सिराज ने प्रतिक्रिया दी है।

Mohammed SirajMohammed SirajMohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (साभार-X)

IPL 2025: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र से पहले गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटाने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी।

बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार लगाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था।

सिराज ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है। यह हम सभी गेंदबाजों के लिए शानदार खबर है क्योंकि जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हो तब इस पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे कभी-कभी रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है। गेंद को शर्ट पर रगड़ने से गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती। लार लगाने से गेंद का एक छोर चमकीला बनाने में मदद मिलती है जो रिवर्स स्विंग के लिए महत्वपूर्ण होता है।’’

End Of Feed