पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं थम रहा बवाल, अब दिग्गज खिलाड़ी ने दिया चयनकर्ता पद से इस्तीफा

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की 0-2 के अंतर से करारी हार के बाद उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ने चयनकर्ता पद से व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है।

इंग्लैंज बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां वनडे लाइव स्कोर

मुख्य बातें
  • मोहम्मद यूसुफ ने छोड़ा चयनकर्ता का पद
  • निजी वजहों का दिया पद छोड़ने के बाद हवाला
  • टी20 विश्व कप और बांग्लादेश के खिलाफ टीम का रहा खराब प्रदर्शन
नई दिल्ली: बांग्लादेश से 2-0 की टेस्ट सीरीज में हार के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चयनकर्ता मोहम्मद यूसुफ ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूसुफ हाल ही में हुए टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनने वाले चयन पैनल का हिस्सा थे, जहां टीम ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में विफल रही।

मार्च 2024 में बने थे पाकिस्तान के चयनकर्ता

उन्हें मार्च 2024 में पीसीबी द्वारा चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था,और टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तीखी आलोचना के बावजूद, उन्हें इस पद पर बनाए रखा गया था। हालांकि, बांग्लादेश से हार निर्णायक साबित हुई, क्योंकि यूसुफ ने 7 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले अपना पद छोड़ने का फैसला किया।

व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा
End Of Feed