WTC Final: मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, ईशान किशन को दी तरजीह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने केएस भरत के स्थान पर ईशान किशन को तरजीह दी है। फाइनल मुकाबला 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। 20 साल बाद दोनों टीम आईसीसी इवेंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
  • मोहम्मद कैफ ने चुनी प्लेइंग इलेवन
  • केएस भरत के स्थान पर ईशान किशन को मिली जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले एक बात की चर्चा सबसे तेज है और वो है क्या टीम इंडिया ईशान किशन के साथ मैदान में उतरेगी? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने, उन्होंने न केवल विकेटकीपिंग विकल्प को लेकर बात की है बल्कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर भी बात की है।

संबंधित खबरें

मोहम्मद कैफ ने चुनी प्लेइंग इलेवन

संबंधित खबरें

मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा 'उन्होंने बतौर ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और रोहित शर्मा का नाम लिया है जो पहले से तय माना जा रहा है। तीसरे और चौथे नंबर पर उन्होंने क्रमश: चेतेश्वर पुजारा और विराट को कोहली को रखा है। दोनों ही बल्लेबाजों का फॉर्म शानदार है। 5वें नंबर पर उन्होंने केएल राहुल के स्थान पर शामिल किए गए अंजिक्य रहाणे को सबसे अच्छा विकल्प बताया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed