होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Champions Trophy 2025: 'जब हमने संघर्ष किया है..' चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद रिजवान ने टीम को दिया खास संदेश

Mohammed Rizwan Message to Pakistan Team: पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए एक खास संदेश जारी किया है। रिजवान ने कहा है कि टीम को जीत के लिए संघर्ष करने और मुश्किल परिस्थिति में आगे बढ़ने का काम करना होगा।

mohammed rizwan apmohammed rizwan apmohammed rizwan ap

मोहम्मद रिजवान (फोटो- AP)

Mohammed Rizwan Message to Pakistan Team: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को अपनी टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में वही जज्बा दिखाने को कहा जो उन्होंने 10 साल की अवधि के दौरान दिखाया था जब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने देश का दौरा नहीं किया था।मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इस दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया।

इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिंबाब्वे की मेजबानी की और फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में विश्व एकादश की टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए देश का दौरा किया।रिजवान ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी को चैंपियन्स ट्रॉफी का आनंद लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय के बाद हम पाकिस्तान में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, 10 साल अपने घरेलू मैच कहीं और खेलने के बाद।’’

हमनें संघर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है- रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 'अगर आप देखें तो उन 10 वर्षों में भी जब हमने संघर्ष किया तब पाकिस्तान क्रिकेट ने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट में नंबर एक टीम बनने और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने सहित कई बड़े मैच जीते। मुझे उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में भी वही कर पाएंगे।’’हालांकि रिजवान ने कहा कि बुधवार से यहां शुरू होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पाकिस्तान को अपने खेल के शीर्ष पर होना होगा।

End Of Feed