Champions Trophy 2025: 'जब हमने संघर्ष किया है..' चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद रिजवान ने टीम को दिया खास संदेश
Mohammed Rizwan Message to Pakistan Team: पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए एक खास संदेश जारी किया है। रिजवान ने कहा है कि टीम को जीत के लिए संघर्ष करने और मुश्किल परिस्थिति में आगे बढ़ने का काम करना होगा।



मोहम्मद रिजवान (फोटो- AP)
Mohammed Rizwan Message to Pakistan Team: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को अपनी टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में वही जज्बा दिखाने को कहा जो उन्होंने 10 साल की अवधि के दौरान दिखाया था जब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने देश का दौरा नहीं किया था।मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इस दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया।
इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिंबाब्वे की मेजबानी की और फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में विश्व एकादश की टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए देश का दौरा किया।रिजवान ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी को चैंपियन्स ट्रॉफी का आनंद लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय के बाद हम पाकिस्तान में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, 10 साल अपने घरेलू मैच कहीं और खेलने के बाद।’’
हमनें संघर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है- रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 'अगर आप देखें तो उन 10 वर्षों में भी जब हमने संघर्ष किया तब पाकिस्तान क्रिकेट ने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट में नंबर एक टीम बनने और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने सहित कई बड़े मैच जीते। मुझे उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में भी वही कर पाएंगे।’’हालांकि रिजवान ने कहा कि बुधवार से यहां शुरू होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पाकिस्तान को अपने खेल के शीर्ष पर होना होगा।
पाकिस्तान को जीत के लिए करना होगा ये काम
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 'यह कहना मुश्किल है कि हम किसी खास दिन कैसा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि मैच जीतने के लिए हमारे लिए अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर खेलना महत्वपूर्ण है।'रिजवान ने कहा कि टीम का हर सदस्य टीम में ‘कप्तान’ है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हां, सीनियर होने के नाते हम सभी को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है।’’
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाबर आजम चैंपियन्स ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज हारिस राउफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए फिट हैं।इस बीच रिजवान ने स्वीकार किया कि दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उनकी टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाई।
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 'मुझे लगता है कि दबाव में मैच जीतने के लिए हमारे पास एक या दो प्रतिशत की कमी है क्योंकि दुर्भाग्य से हम दबाव में टूट जाते हैं और करीबी मैच हार जाते हैं जैसा कि हमने हाल के मुकाबलों में देखा है।’’रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड से मिली हार से बहुत कुछ सीखा है और चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में वे फिर से गलतियां नहीं दोहराने की कोशिश करेंगे।
बुधवार को यहां टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से पहले पाकिस्तान वायु सेना के लड़ाकू विमान फ्लाईपास्ट करेंगे और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने वाणिज्यिक एयरलाइन कंपनियों को नोटिस जारी किया है।नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार वायुसेना के विमान 19 फरवरी को समारोह के हिस्से के रूप में फ्लाईपास्ट करेंगे। कराची हवाई अड्डे पर आने वाली वाणिज्यिक उड़ानों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।एक विशिष्ट हवाई गलियारा बंद रहेगा और एयरलाइन कंपनियों को अपने विमानों में अतिरिक्त ईंधन ले जाने का भी निर्देश दिया गया है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
SRH vs LSG IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
SRH vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
KKR vs RR: क्विंटन डीकॉक ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
भारत, चीन संबंधों को फिर से सुधारने की हो रही कोशिश; विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई खास बातें
SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Viral Fever in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में रहस्यमयी बुखार का कहर, जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?
UP Police Assistant Operator Result 2025: जारी हुआ यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited