मोहम्मद शमी ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, बने विश्व कप में दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

Mohammed Shami in World Cup: मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहला विकेट चटकाते ही विश्व कप के इतिहास में दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए।

मोहम्मद शमी

धर्मशाला: विश्व कप 2023 में पहली बार शिरकत करते हुए भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। कीवी टीम के खिलाफ पहले गेंदबाजी का निर्णय टीम इंडिया ने किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही और सिराज ने चौथे औवर में डेवेन कॉन्वे के रूप में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने विल यंग को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

शमी ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

यंग का विकेट झटकते ही मोहम्मद शमी भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में धाकड़ स्पिनर रहे अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। कुंबले ने 18 मैच में 31 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं शमी के खाते नें 12 मैच में 32 विकेट हो गए। शमी ने अपने विकेटों की संख्या को कुछ देर बाद ही 33 तक पहुंचा दिया।

जहीर-श्रीनाथ ने भारतीयों में नंबर वन

भारत के लिए विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम साझा रूप से दर्ज है। दोनों धाकड़ तेज गेंदबाजों ने अपने विश्व कप करियर में 44-44 विकेट झटके। जहीर खान को इसके लिए 23 मैच की 23 पारियों में और श्रीनाथ को 34 मैच की 33 पारियों में गेंदबाजी करनी पड़ी।

End Of Feed