मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास,बने विश्व कप नॉकऑउट में ये धमाल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कहर बरपाते हुए इतिहास रच दिया और टीम इंडिया को चौथी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा दिया।
मोहम्मद शमी
मुंबई: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के बल पर इतिहास रच दिया है। शमी ने कीवी टीम के खिलाफ 398 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले में 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया को चौथी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
विश्व कप 2023 के सबसे सफल गेंदबाज
शमी विश्व कप इतिहास में नॉकआउट मुकाबले में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले 48 साल के इतिहास में और कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। शमी अपने इस ऐतिहासिक गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में 6 मैच की 6 पारियों में 23 विकेट हो गए हैं। तीन बार उन्होंने 6 मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
शमी ने 6 मैच में चटकाए 23 विकेट
शमी को मौजूदा विश्व कप के शुरुआती तीन मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन जैसे ही उनकी बारी आई उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। धर्मशाला में शमी को पहली बार मौका मिला और न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शमी ने 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके खाते में 2 विकेट आए और नीदरलैंड के खिलाफ कोई सफलता उन्हें नहीं मिली। लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट झटककर कर दी।
तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में 23 विकेट अपने नाम करके एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ा। जहीर ने साल 2011 के विश्व कप में 21 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं साल 1983 में मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने 18 विकेट लिए थे। इन दिग्गजों को पछाड़कर अब शमी शिखर पर पहुंच गए हैं।
विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट
मोहम्मद शमी विश्व कप इतिहास में सबसे तेज गति से 50 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। शमी विश्व कप में 50 या उससे ज्यादा विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले और कोई भारतीय इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका था। शमी के खाते में 17 मैच की 17 पारियों में 54 विकेट हो गए हैं। शमी विश्व कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में भी छठे पायदान पर आ गए हैं। विश्व कप फाइनल में उनके पास टॉप 5 में एंट्री का शानदार मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बांग्लादेश स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी है बांग्लादेश की क्रिकेट टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न्यूजीलैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की मजबूत टीम का ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान
Rohit Sharma Captaincy: 'अगले दो तीन महीने तक..' रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर अपने इरादे किए साफ!
Champions Trophy 2025: गेंदबाजी टेस्ट में फेल हुए शाकिब अल हसन, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited