मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास,बने विश्व कप नॉकऑउट में ये धमाल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कहर बरपाते हुए इतिहास रच दिया और टीम इंडिया को चौथी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा दिया।

मोहम्मद शमी

मुंबई: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के बल पर इतिहास रच दिया है। शमी ने कीवी टीम के खिलाफ 398 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले में 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया को चौथी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

विश्व कप 2023 के सबसे सफल गेंदबाज

संबंधित खबरें

शमी विश्व कप इतिहास में नॉकआउट मुकाबले में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले 48 साल के इतिहास में और कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। शमी अपने इस ऐतिहासिक गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में 6 मैच की 6 पारियों में 23 विकेट हो गए हैं। तीन बार उन्होंने 6 मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed