मोहम्मद शमी की घातक गेंद पर डेविड वॉर्नर को नहीं लगी हवा, बिखरी गिल्लियां [VIDEO]

Mohammed Shami Bowled David Warner: मोहम्मद शमी ने गुरुवार को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की गिल्लियां बिखेर दीं।

नागपुर में डेविड वॉर्नर के विकेट का जश्न मनाते मोहम्मद शमी

नागपुर: भारत-ऑस्ट्रेलिया के नागपुर में शुरू हुई चार मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को दूसरा झटका भी दे दिया।

बिखेर दी वॉर्नर की गिल्लियांशमी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एक शानदार गेंद पर डेविड वॉर्नर को गच्चा देकर गिल्लियां बिखेर दीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले वॉर्नर को हवा नहीं लगी और वो 5 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शमी की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर टिप्पा खाने के बाद सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी। वॉर्नर को आउट करने के बाद शमी फूले नहीं समाए और खुशी का इजहार करते हुए हवा में उछल पड़े।

End Of Feed