मोहम्मद शमी की घातक गेंद पर डेविड वॉर्नर को नहीं लगी हवा, बिखरी गिल्लियां [VIDEO]
Mohammed Shami Bowled David Warner: मोहम्मद शमी ने गुरुवार को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की गिल्लियां बिखेर दीं।
नागपुर में डेविड वॉर्नर के विकेट का जश्न मनाते मोहम्मद शमी
नागपुर: भारत-ऑस्ट्रेलिया के नागपुर में शुरू हुई चार मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को दूसरा झटका भी दे दिया।
बिखेर दी वॉर्नर की गिल्लियांशमी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एक शानदार गेंद पर डेविड वॉर्नर को गच्चा देकर गिल्लियां बिखेर दीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले वॉर्नर को हवा नहीं लगी और वो 5 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शमी की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर टिप्पा खाने के बाद सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी। वॉर्नर को आउट करने के बाद शमी फूले नहीं समाए और खुशी का इजहार करते हुए हवा में उछल पड़े।
भारत के खिलाफ फीका है टेस्ट में प्रदर्शन
वॉर्नर का भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। आईपीएल में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले वॉर्नर के नाम भारत में 17 टेस्ट पारियों में 389 रन रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने लगभग 24 के औसत से बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन रहा है। पिछले आठ साल से भारत के खिलाफ सीरीज जीत का इंतजार कर रही कंगारू टीम की असफलता की वजह भी वॉर्नर का प्रदर्शन रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited