वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में मौका न दिए जाने पर मोहम्मद शमी ने दिया मजेदार जवाब (Video)
Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2015 हो या फिर 2023 हर बार मोहम्मद शमी को शुरुआती मैच में बाहर बैठना पड़ा है। इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने पूर्व कोच और कप्तान के सामने मजेदार जवाब दिया।
मोहम्मद शमी (साभार-Twitter)
Mohammed Shami: वर्ल्ड कप खेलने के मामले में मोहम्मद शमी थोड़े से अनलकी रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी शमी शुरुआती कुछ मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद खेलने का मौका मिला और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में न केवल भारत की ओर से बेस्ट स्पेल फेंका बल्कि केवल 7 मैच में 24 विकेट लेकर टीम मैनेजमेंट और कप्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर क्यों यह खिलाड़ी बेंच पर था।
सेमीफाइनल में दिलाई जीत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी और नॉकआउट में उसकी लगातार हार पर ब्रेक लगाया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए थे। लग रहा था कि टीम आसानी से जीत जाएगी, लेकिन डेरेल मिचेल और केन विलियमसन की पारी ने न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया। वो तो भला हो शमी का जिन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लिए और न्यूजीलैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया। शमी ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से बेस्ट स्पेल डालते हुए 57 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
अब शमी ने दिया जवाब
बीते दिन सीएट अवॉर्ड सेरेमनी में जब मोहम्मद शमी को इस संदर्भ में सवाल किया गया तो वह खुद को रोक नहीं पाए और खुलकर इस पर प्रतिक्रिया दी। शमी से पूछा गया कि आपको शुरुआती कुछ मैचों में मौका नहीं मिला था ऐसे में जैसे आपको मौका मिला तो आप कैसे तैयार थे।
शमी ने इसका मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा 'आदत पड़ गई है शायद क्योंकि 2015,2019 और 2023 तीनों में सेम स्टार्ट हुआ है। जब भी मुझे कप्तान और कोच ने मौका दिया है तो अल्ला का करम है कि परफॉर्मेंस ऐसा निकला है कि फिर इन लोगों ने नहीं सोचा कि इसे बैठा दें। मेहनत कह सकते हैं इसको क्योंकि हमेशा मैं रेडी रहता हूं। आप मुझे चांस दोगे तभी मैं कुछ कर सकता हूं। वरना टेबल से तो मैं पानी ही पिला सकता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार
आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited