ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे मोहम्मद शमी, कोच ने कर दिया खुलासा

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज सामने आई है। टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया पर जाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने खुलासा किया कि शमी टीम इंडिया से कब और कहां जुड़ेंगे।

01 / 05
Share

22 नवंबर से शुरू होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

टीम में शमी को नहीं मिली जगह

चोटिल होने के कारण टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम से बाहर चल रहे थे। उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में भी शामिल नहीं किया गया है।

03 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकता है मौका

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मोहम्मद बदरुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद शमी एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। वह ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट से ही टीम में शामिल हो जाएंगे।

04 / 05
Share

360 दिन बाद मैदान पर हुई है वापसी

मोहम्मद शमी की 360 दिन बाद मैदान पर वापसी हुई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

05 / 05
Share

रणजी में चटकाए चार विकेट

मोहम्मद शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट चटकाए हैं।