वनडे वर्ल्ड कप 2023 में घातक गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज की लंबे समय बाद नेट्स पर वापसी, देखें Video

ODI World Cup 2023, Mohammed Shami Comeback: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर जल्द वापसी करने वाले है। उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था।

नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी। (फोटो- Mohammed Shami Instagram)

ODI World Cup 2023, Mohammed Shami Comeback: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की जल्द ही मैदान पर वापसी होने वाली है। उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए एक वीडिया अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप खेलने के बाद शमी मैदान से बाहर चल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में शमी का ऑपरेशन हुआ थाऍ इस चोट के साथ उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। सर्जरी होने के कारण वह आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से चूक गए थे।

4 लाख फैंस ने वीडियो को किया पसंद

भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने ट्रेनिंग नेट पर कुछ गेंदें फेंकी। इस वीडियो को करीब 4 लाख फैंस पसंद किया है। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने अपने किए हैं। हालांकि, शमी के टखने की चोट ठीक हो गई है, लेकिन अभी तक खेल में वापस नहीं आए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों में टीम में जगह नहीं मिली थी। जब उनको मौका मिला तो उन्होंने बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया। उनका वनडे वर्ल्ड कप में 7 मैचों में मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 5.26 की इकोनॉमी से रन दिए और सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए। वे वनडे वर्ल्ड कप में टॉप विकेटटेकर रहे थे। दूसरे नंबर पर 23 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा रहे थे। वहीं, टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे थे।

End Of Feed