डेविड वॉर्नर का शिकार करके मोहम्मद शमी ने हासिल किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खास मुकाम

Mohammed Shami 400 wickets in International Cricket: मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का चौहरा शतक पूरा कर लिया। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले नौवें भारतीय हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है।

डेविड वॉर्नर के विकेट का जश्न मनाती भारतीय क्रिकेट टीम

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय पेस अटैक की कमान संभाल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नागपुर टेस्ट के पहले ही डेविड वॉर्नर का शिकार करके एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वॉर्नर के विकेट के साथ ही शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए।

संबंधित खबरें

400 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले नौवें भारतीयअश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी से पहले अनिल कुंबले(953), हरभजन सिंह(707), कपिल देव(687), रविचंद्रन अश्विन(674), जहीर खान(597), जवागल श्रीनाथ(551), रवींद्र जडेजा(486), ईशांत शर्मा(434)इस मुकाम पर पहुंचे थे। अब इस स्पेशल क्लब में शमी का नाम भी दर्ज हो गया है।

संबंधित खबरें

सबसे बेहतर है शमी का स्ट्राइक रेटउन्होंने ये उपलब्धि 171* वें अंतरराष्ट्रीय मैच की 224वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए हासिल की है। शमी ने 61* टेस्ट में 217* विकेट, 87 वनडे में 159 और 23 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 24 विकेट चटकाए हैं। शमी ने 400 विकेट 26.96 के औसत और 39.4 के स्ट्राइक रेट के साथ हासिल किए हैं। जो कि उनसे पहले इस मुकाम पर पहुंचने वाले गेंदबाजों से कहीं बेहतर है। शमी के बाद सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट जहीर खान है जो कि 48.4 का है। इसे आप शमी के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के सबूत के रूप में देख सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed