'ज्यादा न उछलो' सिराज के खास सेलिब्रेशन पर मोहम्मद शमी ने दी सलाह

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपनी गेदबाजी से कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बीच एक खास बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के स्पेल के बारे में दिलचस्प बातें साझा की है। शमी ने सिराज को एक खास सलाह भी इस इंटरव्यू में दी है।

'ज्यादा न उछलो' सिराज के खास सेलिब्रेशन पर मोहम्मद शमी ने दी सलाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारत की तरफ से तेज गेदाबाजी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने मिलकर केवल 11.4 ओवर की गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लिए 188 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।

मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए तो सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने शमी से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने उनके इस स्पेल के बारे में जाना।

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए इस इंटरव्यू में सिराज ने शमी से इस खास स्पेल की तैयारियों के बारे में पूछा जिस पर शमी ने अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहा 'इतना क्रिकेट खेल चुके हैं हमें पता है किस एरिया में गेंद डाली जाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने सिराज को एक खास सलाह भी दे डाली।

दरअसल मोहम्मद सिराज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं और वह जब भी किसी बल्लेबाज को बोल्ड करते हैं तो उनके ही स्टाइल में वह इस विकेट को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन शमी ने इसको लेकर उन्हें एक अच्छी सलाह दी। पहले वनडे मैच में भी जब सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया था तो रोनाल्डो की स्टाइल में उन्होंने इस विकेट को सेलिब्रेट किया था।

ज्यादा उछला न करो-शमी

तेज गेंदबाजों की लाईफ में इंजरी का बड़ा रोल रहता है। हमारे सामने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण है। ऐसे में मोहम्मद शमी ने सिराज से कहा 'बतौर तेज गेंदबाज ऐसे जंप से बचना चाहिए। हमने कई बार देखा है कि ज्यादा जोश के चक्कर में कई बार गेंदबाज अपना होश खो बैठते हैं और फिर इंजरी का शिकार हो जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited