IND vs ENG 2nd T20 Playing XI: दूसरे टी20 में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

Team India playing XI for 2nd T20i Against England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है आइए जानते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 (फोटो -AP)

Team India playing XI for 2nd T20i Against England: पहले टी20 मैच में सात विकेट से शानदार जीत के बाद भारत शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भिड़ेगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने की उम्मीद करेगी। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम में जीत के बाद भी दो बड़े बदलाव होने की गुंजाइश जताई जा रही है।

भारत ने सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जिससे कई लोग हैरान रह गए। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि 34 वर्षीय शमी को लंबे समय तक बेंच पर बैठाया जाएगा, क्योंकि चयन समिति चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार पेसर की फिटनेस का आकलन करना चाहेगी। रवि बिश्नोई शमी के लिए जगह बना सकते हैं। टीम चाहेगी कि चेन्नई में वे दो पेसर के साथ उतरे।

नीतीश रेड्डी को भी होना पड़ सकता है बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में टीम केवल एक प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ उतरी थी। टीम के पास नीतीश रेड्डी भी थे लेकिन भारत ने केवल हार्दिक पांड्या का दूसरे विकल्प के रुप में उपयोग किया। हालांकि, चेपक की सतह पारंपरिक रूप से स्पिन की मदद करने वाली मानी जाती है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि वाशिंगटन सुंदर लाइन-अप में आते हैं और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह लेते हैं। टीम की बल्लेबाजी दमदार है और इसमें कोई भी बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

End Of Feed