मोहम्मद शमी के सामने कंगारुओं ने टेके घुटने, झटके 14 गेंद में बगैर रन दिए तीन विकेट
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कहर बरपाती तेज गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में घुटने टेक दिए।
मार्कस स्टोइनिस के विकेट का जश्न मनाते मोहम्मद शमी
मुंबई: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुंबई में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाते हुए कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में महज 188 रन बनाकर ढेर हो गई। शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।संबंधित खबरें
पहले स्पेल में खाली रही झोली, दूसरे में बरपाया कहरसंबंधित खबरें
मोहम्मद शमी ने अपने पहले स्पेल में कसी हुई शुरुआत की और 3 ओवर में 9 रन दिए लेकिन कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके। लेकिन अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने कहर बरपा दिया। दूसरे स्पेल में शमी ने 3 ओवर में 2 मेडन डाले और कुल 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। दूसरे स्पेल की अपनी आखिरी 14 गेंद में शमी ने कोई रन नहीं दिया (W, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0) और तीन विकेट अपने खाते में दर्ज करा लिए।संबंधित खबरें
स्टोइनिस और ग्रीन के उखाड़े स्टंप
शमी ने मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन और जोस इंग्लिश जैसे बल्लेबाजों का शिकार किया जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं लेकिन शमी ने इन तीनों को कोई मौका नहीं दिया। इंग्लिश और ग्रीन की शमी ने गिल्लियां बिखेर दीं। वहीं शमी की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का शानदार कैच स्लिप पर डाइव लगाकर लपक लिया। शमी के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 5.4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited