मोहम्मद शमी के सामने कंगारुओं ने टेके घुटने, झटके 14 गेंद में बगैर रन दिए तीन विकेट

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कहर बरपाती तेज गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में घुटने टेक दिए।

मार्कस स्टोइनिस के विकेट का जश्न मनाते मोहम्मद शमी

मुंबई: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुंबई में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाते हुए कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में महज 188 रन बनाकर ढेर हो गई। शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

पहले स्पेल में खाली रही झोली, दूसरे में बरपाया कहर

मोहम्मद शमी ने अपने पहले स्पेल में कसी हुई शुरुआत की और 3 ओवर में 9 रन दिए लेकिन कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके। लेकिन अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने कहर बरपा दिया। दूसरे स्पेल में शमी ने 3 ओवर में 2 मेडन डाले और कुल 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। दूसरे स्पेल की अपनी आखिरी 14 गेंद में शमी ने कोई रन नहीं दिया (W, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0) और तीन विकेट अपने खाते में दर्ज करा लिए।

End Of Feed