Mohammed Shami Injury Update: शमी की चोट पर बड़ा अपडेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में शामिल है ये गेंदबाज
Mohammed Shami Injury Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई ने उन्हें स्क्वॉड में जगह तो दी है, लेकिन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा कि वह इस दौरे पर उपलब्ध होंगे या नहीं।
मोहम्मद शमी (साभार-ICC)
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टखने में परेशानी हो रही है जिसके उपचार की जरूरत है और भारतीय टीम प्रबंधन उम्मीद लगाये है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए समय पर फिट हो जायेंगे।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की विज्ञप्ति में शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन इसमें उनके नाम के साथ ‘स्टार’ का निशान लगा हुआ है कि वह इस समय उपचार करा रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी।
हालांकि उनकी चोट की गंभीरता या प्रकार पर कोई सूचना नहीं दी गयी है कि यह उन्हें मैदान पर लगी या यह फिटनेस संबंधित है।
लेकिन पता चला है कि शमी टखने की समस्या के उपचार के लिए मुंबई में ‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ से सलाह ले रहे थे।
इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘यह मैदान पर लगी चोट नहीं है। उनके टखने में कुछ समस्या हो रही है। शमी डॉक्टरों की सलाह के लिए मुंबई आये। वह रिहैबिलिटेशन और इसके उपचार के लिए एनसीए भी जायेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर शमी के ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ के लिए समय पर ठीक होने की संभावना नहीं होती तो राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें नहीं चुनते। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND VS SA 4th T20 LIVE Score, टी20 लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, भारत का LIVE Cricket Score 135-1
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, गवर्निंग काउंसिल ने जारी की सूची
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मुकाबला, भारत ने जीता टॉस किया ये फैसला
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Champions Trophy 2025: राजीव शुक्ला की पाकिस्तान को दो टूक, जो सरकार कहेगी वही करेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited