IND vs NZ: 332 दिन बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी
IND vs NZ, Mohammed Shami Comeback: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सारीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी करने को तैयार हैं। वे 332 दिन बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
विराट कोहली से बात करते हुए मोहम्मद शमी। (फोटो- ICC X)
IND vs NZ, Mohammed Shami Comeback: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान से दूर चल रहे हैं। चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से दूर रहे। लेकिन अब शमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। भारत के तेज गेंदबाज जल्द मैदान पर वापसी करने वाले हैं। शमी अक्टूबर में होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर वापस लौट सकते हैं। शमी ने आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वे करीब 332 दिन बाद वापसी कर सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में दम दिखाने उतरेंगे शमी
बंगाल का तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले मोहम्मद शमी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट दम दिखाने उतरेंगे। उन्हें 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। पीटीआई के अनुसार, 10 महीनों में पहली बार यह प्रमुख तेज गेंदबाज एक्शन में दिखाई देगा। शमी के उत्तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल के पहले मैच या बिहार के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने की संभावना है।
शुरुआती मैचों में शामिल नहीं थे शमी
मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में टीम में शामिल नहीं किया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टखने में चोट लगने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। एक बार जब शमी को टीम में शामिल किया गया, तो उन्हें बाहर करना नामुमकिन हो गया। उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए। हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज शमी को टखने में चोट लग गई थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। शमी ने विश्व कप के बाद सर्जरी करवाने का फैसला किया और अब वह इस चोट से उबर चुके हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं।
16 अक्टूबर से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला बेंग्लुरु में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसी तरह सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 अक्टूबर से और तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में 01 नवंबर से खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited