IND vs AUS: खिलाड़ियों को 'आराम' देने के मुद्दे पर मोहम्मद शमी ने कर दी सबकी बोलती बंद

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे 3 मैच की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच से विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी को आराम दिया गया है। वर्ल्ड कप से पहले टीम में रोटेशन पॉलिसी को लेकर शमी ने खुलकर अपनी राय दी है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-AP)

मुख्य बातें
  1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
  2. रोटेशन पॉलिसी पर मोहम्मद शमी की राय
  3. रोटेशन पॉलिसी को बताया टीम के लिए फायदेमंद

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खिलाड़ियों के रोटेशन पॉलिसी पर खुलकर अपनी राय दी है। शमी का मानना है कि किसी भी खिलाड़ी को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने पर हताश नहीं होना चाहिए और उन खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए जिनको टीम में जगह मिली है।

शमी से जब पूछा गया कि उन्हें वनडे क्रिकेट में कम मौके मिल रहे हैं तो उन्होंने कहा,‘जब मैं नियमित तौर पर खेल रहा था, तब किसी ने किसी को बाहर बैठना पड़ा होगा और उसके लिए मैं दोषी नहीं था। इसलिए यदि आपको टीम में जगह नहीं मिलती तो हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि टीम जीत रही है।’

भारतीय टीम प्रबंधन ने संकेत दिए हैं कि आगामी विश्व कप के दौरान जब वह अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ खेलेगा तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे।

End Of Feed