बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प की घोषणा की, जानिए किसे मिला मौका

Mohammed Shami replaces Jasprit Bumrah: बीसीसीआई ने शुक्रवार को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया कि टी20 वर्ल्‍ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी लेंगे। मोहम्‍मद शमी ब्रिस्‍बेन पहुंच चुके हैं और जल्‍द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प की घोषणा की
  • मोहम्‍मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया
  • भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्‍टूबर को खेलेगी

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मोहम्‍मद शमी टी20 वर्ल्‍ड कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में लेंगे। भारतीय बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी करके कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प के रूप में मोहम्‍मद शमी को शामिल किया है। शमी ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और अभ्‍यास मैचों से पहले ब्रिस्‍बेन में भारतीय स्‍क्‍वाड से जुड़ेंगे। मोहम्‍मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में रखा गया है और यह जल्‍द ही ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होंगे।'

बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह को इंग्‍लैंड दौरे पर चोट लगी थी, जिसके चलते वह एशिया कप में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने वापसी जरूर की, लेकिन दो मैच खेलने के बाद वह दर्द से जूझने लगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पूर्व बुमराह को ज्‍यादा दर्द हुआ, जिसके कारण वो सीरीज से बाहर हो गए। खबरें मिली कि जसप्रीत बुमराह को पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन है और चार से छह सप्‍ताह में फिट हो जाएंगे। मगर फिर अपडेट आया कि बुमराह टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे।

बता दें कि काफी पहले से ही चर्चा चल रही थी कि मोहम्‍मद शमी को जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प के रूप में शामिल किया जाएगा। हालांकि, चिंता का विषय यह है कि शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल वर्ल्‍ड कप में खेला था। इसके बाद से शमी ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। शमी को इसलिए शामिल किया गया क्‍योंकि जानकारों का मानना है कि उनके पास ऑस्‍ट्रेलिया में खेलने का अच्‍छा अनुभव है। शमी के पास गति और उछाल है, जो ऑस्‍ट्रेलियाई पिचों पर बल्‍लेबाजों को तंग कर सकती हैं। अब देखना होगा कि शमी किस तरह टी20 वर्ल्‍ड कप में धमाल मचाएंगे।

टी20 वर्ल्‍ड कप के ल‍िए भारतीय स्‍क्‍वाडरोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्‍मद शमी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited