Mohammed Shami: शमी ने खोला विश्व कप में सफलता का राज, खिलाड़ी नहीं पिच को देखकर कर रहे गेंदबाजी

Mohammed Shami on world cup performance: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे टीम के लीडिंग विकेट टेकर हैं। शमी ने इस शानदार परफॉर्मेंस के पीछे का राज खोल दिया है।

मोहम्मद शमी

अहमदाबाद: भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में कुछ भी असाधारण नहीं है और वह सिर्फ ‘स्टंप टू स्टंप’ लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें।शमी इस विश्व कप में अभी तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और छह मैचों में 5.01 की इकोनोमी से 23 विकेट झटक चुके हैं जिसमें एक बार चार विकेट लेना और तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट लेना शामिल है।

मुंबई में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सात विकेट लिये।शमी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि- 'मैं हमेशा हालात देखता हूं कि पिच और गेंद किस तरह बर्ताव कर रही है कि गेंद स्विंग ले रही है या नहीं। अगर गेंद स्विंग नहीं ले रही होती तो मैं ‘स्टंप टू स्टंप’ गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और गेंद को ऐसी जगह डालने का प्रयास करता हूं कि यह बल्लेबाज के ड्राइव करने के समय बल्ले का किनारा छू सके। '

टूर्नामेंट के बीच में प्लेइंग 11 में बनाई जगह

End Of Feed